YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका में डाकघर का नाम संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर होगा

अमेरिका में डाकघर का नाम संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर होगा

 अमेरिका में डाकघर का नाम संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर होगा 
 अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के एक डाकघर का नाम दिवंगत भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम होगा। इस आशय का एक  प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस में एक विधेयक द्वारा लाया गया है। धालीवाल (42 साल) हैरिस काउंटी में शेरिफ के मातहत काम करने वाले पहले सिख अधिकारी थे जिन्हें सिख धर्म की परंपरानुसार दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई थी। ह्यूस्टन के उत्तर पश्चिम में 27 सितंबर को धालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वह ड्यूटी पर थे। सांसद लिजी फ्लेचर ने यह विधेयक पेश किया। इसमें 315 एडिक्स हॉवेल रोड पर स्थित डाक घर का नाम ‘डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट ऑफिस’ रखने की मांग की गई है। उन्होंने कहा, ‘डिप्टी धालीवाल ने समुदाय का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने सेवा के दौरान समानता, संपर्क और समुदाय के लिए काम किया।’ उन्होंने कहा कि डाक घर का नाम धालीवाल के नाम पर रखने से यह उनकी सेवा और उनके बलिदान तथा हमारे लिए उनकी मिसाल की हमेशा याद दिलाता रहेगा। हैरिस काउंटी के शेरिफ एड गोंजालेज ने कहा, ‘डिप्टी धालीवाल हमारे कार्यालय और उस समुदाय के एक समर्पित सदस्य हैं जिसने पूरी अखंडता के साथ सेवा दी है। उनकी इस सेवा और बलिदान को सम्मान देने की खातिर यह विधेयक लाने के लिए सांसद फ्लेचर का आभार।’ पिछले महीने ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनके धार्मिक चिन्हों को पहनने की इजाजत देने वाली नीति की घोषणा की थी। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाली टेक्सास की सबसे बड़ी कानून प्रवर्तन एजेंसी बन गई थी। 

Related Posts