
निर्मला ने कहा, सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों पर काम कर रही है।
देश की जीडीपी विकास दर के गिरते आंकड़ों को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों पर काम कर रही है। एक कार्यक्रम में वित्तमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अगस्त तथा सितंबर में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, खपत को बढ़ावा देने के लिए सरकारी बैंकों ने बीते दो महीने में देशभर में लगभग पांच लाख करोड़ का लोन बांटा है। उन्होंने कहा,कई तरीकों से खपत को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। हम एक सीधा तरीका अपना रहे हैं, ऐसा तरीका जिसके द्वारा हम इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रहे हैं, जिससे कोर इंडस्ट्रीज लेबर तथा कई और क्षेत्रों को मदद मिलेगी। एक सवाल पर क्या आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्या और उपायों की घोषणा की जाएगी, उन्होंने कहा, सरकार कई उपायों पर काम कर रही है। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) रेट स्ट्रक्चर पर फैसला जीएसटी काउंसिल को करना है। अंततः रेट्स में तो बदलाव करना ही है।