YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

साउथ एशियन गेम्स: भारत का गोल्डन शतक, पदक 200 के पार

साउथ एशियन गेम्स: भारत का गोल्डन शतक, पदक 200 के पार

साउथ एशियन गेम्स: भारत का गोल्डन शतक, पदक 200 के पार
भारत ने 13वें साउथ एशियन गेम्स के छठे दिन तैराकों और पहलवानों के दमदार प्रदर्शन के बूते मेडल तालिका में दबदबा कायम रखा, जिसमें वह गोल्ड मेडल के शतकों से 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। भारतीयों ने शनिवार को 29 गोल्ड सहित कुल 49 मेडल अपनी झोली में डाले जिससे भारत ने मेजबान नेपाल को काफी पीछे कर दिया है। मेडल तालिका में भारत 110 गोल्ड, 69 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज से कुल 214 मेडल लेकर शीर्ष पर है। नेपाल 142 मेडल (43 गोल्ड, 34 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज) से दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका 30 गोल्ड, 57 सिल्वर और 83 ब्रॉन्ज से कुल 170 मेडल लेकर तीसरे स्थान पर चल रहा है। तैराकों ने शनिवार को भारत को 7 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल दिलाया, जिससे उन्होंने फिर से पूल में दबदबा बरकरार रखा। श्रीहरि नटराज (100 मीटर बैकस्ट्रोक), ऋचा मिश्रा (800 मीटर फ्रीस्टाइल), शिवा एस (400 व्यक्तिगत मेडले), माना पटेल (100 मीटर बैकस्ट्रोक), चाहत अरोड़ा (50 मीटर बैकस्ट्रोक), लिकिथ एसपी (50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक) और रुजुता भट्ट (50 मीटर फ्रीस्टाइल) ने पहला स्थान हासिल किया। एक वी जयवीना (50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक) और ऋद्धिमा वीरेन्द्रकुमार (100 मीटर बैक स्ट्रोक) ने क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। इससे भारत की तैराकी स्पर्धा में पदकों की संख्या 30 तक पहुंच गई। पहले दो दिन तैराकों ने कुल 21 मेडल हासिल किए।
 

Related Posts