
28 दिन में 14 हजार श्रद्धालु पहुंचे करतारपुर
श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए बेशक पाकिस्तान और भारत सरकार ने सहमति जताकर कॉरिडोर से पांच हजार श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी है लेकिन हकीकत यह है कि भारत से जाने वाले श्रद्धालु अभी दो हजार प्रतिदिन का आंकड़ा भी छू नहीं पाए हैं। एक माह पूरा होने जा रहा है और पिछले 28 दिन में 14 हजार 350 श्रद्धालुओं ने श्री करतारपुर साहिब में माथा टेका है। पिछले माह नौ नवंबर को पहला जत्था पाकिस्तान गया था, जिसमें सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्री शामिल थे। उस दिन संख्या 562 थी। इसके बाद 12 और 17 नवंबर दो दिन ही ऐसे थे, जब संख्या 500 पार गई। अन्यथा यह संख्या 200 के आसपास ही रही। 23 नवंबर को 665 श्रद्धालु तो 24 नवंबर को 1467 श्रद्धालु पाक गए। सबसे अधिक एक जनवरी को 1744 श्रद्धालु कॉरिडोर से पाकिस्तान गए। सूत्रों के मुताबिक शनिवार व रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है।