
ड्वेन ब्रावो का नया सांग छमिया हुआ रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपने प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वहां मैदान के अंदर तो दिलचस्प खिलाड़ी हैं ही, इसके साथ-साथ वहां मैदान के बाहर भी कमाल के इंसान है। ब्रावो को क्रिकेट के अलावा म्यूजिक का भी शौक है। उनका एक गाना (चैम्पियन चैम्पियन) काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद उनका अब एक और हिंदी गाना रिलीज हो गया है। जिसका नाम है छमिया ... ।दरअसल,विंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,छमिया गाना रिलीज हो गया है! हमने इस गाने के काफी ही रोचक बनाया है! मेरी स्टोरी में लिंक देखें! बता दें कि 'छमिया' सॉंग को अनुराग भोमिया द्वारा लिखा और गौरव दागोनकर द्वारा कम्पोज किया गया है। इसमें आप सिंगर-गीतकार रिमी नीक की आवाज को गौरव और ब्रावो के साथ सुनने वाले है। वहीं इस वीडियों को ओनबोर्ड फिल्म्स द्वारा निर्देशित और राहुल शेट्टी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।गाने में आप टीकटॉक स्टार गरिमा चौरसिया,जैद दरबार,शयनसिद्दीकी और आलिया हमीदी को भी देख सकते हैं।सांग रिलीज हो गया है।