
भारतीय कंपनियों ने विदेशों से लिया 3.41 अरब का कर्जा
भारतीय कंपनियों द्वारा विदेशी बाजारों से 3.41 अरब डालर का कर्ज उठाया है। अक्टूबर 2019 में विदेशी बाजारों से भारतीय कंपनियों ने काफी कर्ज लिया है । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह में घरेलू कंपनियों द्वारा 2.87 अरब डॉलर मंजूरी वाली कॉमर्शियल उधारी के माध्यम से कर्ज़ उठाया है। वहीं 53.8 अरब डॉलर का कर्ज ईसीबी की मंजूरी मार्ग से भारतीय कंपनियों ने लिया है।
जिन कंपनियों ने विदेशों से कर्ज लिया है उसमें मुथूट फाइनेंस 40 करोड़ डालर, एचपीसीएल मित्तल एनर्जी 30 करोड़ डालर, वर्धा सोलार 25.1 करोड़ डालर, लार्सन एंड टर्बो 20 करोड़ डालर, डेक्कन फाइन केमिकल्स 14 करोड़ डालर और आदित्य बिरला फाइनेंस ने 7.5 करोड़ डालर का कर्ज़ उठाया है।