YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मिस यूनिवर्स के बिकनी राउंड में रैंप पर गिरीं मिस फ्रांस अ

 मिस यूनिवर्स के बिकनी राउंड में रैंप पर गिरीं मिस फ्रांस  अ

मिस यूनिवर्स के बिकनी राउंड में रैंप पर गिरीं मिस फ्रांस 
 अमेरिका के अटलांटा में मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। इवेंट के दौरान बिकनी राउंड में कई कंटेस्टेंट्स गीले फर्श पर फिसल गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ्रांस का प्रतिनिधित्व कर रही मिस माएवा कूच भी रैंप पर गिर गईं। मिस फ्रांस ने घटना पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,इससे मुझे यह सीख मिली कि गिरकर उठना ही एक महिला के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है।’’ मिस उरुग्वे, मिस इंडोनेशिया, मिस मलेशिया, मिसन्यूजीलैंड, मिस माल्टा भी गीले फर्श होने की वजह से वॉक के दौरान डगमगा गईं, लेकिन मिस फ्रांस अपना संतुलन खो बैठीं। इस घटना के बाद मिस फ्रांस का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ। वे गिरने के बाद हंसती हुए उठीं और ताली बजाते हुए जज के सामने देखा, फिर लौट गईं। उनके इस इस आत्मविश्वस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता  दे कि 68वें मिस यूनिवर्स समारोह का खिताब रविवार को दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी ने जीता। प्यूर्टो रिको की मैडिसन एंडरसन फर्स्ट रनर-अप जबकि मेक्सिको की सोफिया अरागॉन सेकंड रनर-अप रहीं। भारत का नेतृत्व कर रहीं 26 साल की वर्तिका सिंह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं। इस प्रतियोगिता में 90 देशों ने हिस्सा लिया। मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व लखनऊ की 26 साल की वर्तिका सिंह ने किया।

Related Posts