
मैडोना ने अपने ही खून को खुद को चढा़कर किया उपचार
अमेरिका की मशहूर अभिनेत्री व गायिका मैडोना को उम्मीद है कि महत्वपूर्ण स्वरक्त चिकित्सा उन्हें एक रहस्यमय दर्द से उबरने में मदद मिलेगी। इसके लिए उन्हें पिछले महीने 'मैडम एक्स' के कार्यक्रमों की श्रृंखला को मजबूरन रद्द करना पड़ी। गायिका ने इस चिकित्सा प्रक्रिया की एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि मैडोना की दो जुड़वा बेटियां उनके बिल्कुल नजदीक खड़ी हैं।
इस उपचार में इंसान के शरीर से खून को पहले बाहर निकालाकर उसमें गैस को मिलाया जाता है। फिर ड्रिप के सहारे इसी खून को नसों में फिर से प्रविष्ट कराया जाता है। मैडोना को उम्मीद है कि इस उपचार प्रक्रिया से वह पुन: मैडम एक्स टूर' में हिस्सा ले सकेंगी, हालांकि वह बोस्टन और मैसाचुसेट्स के तीन कार्यक्रमों को पहले ही रद्द कर चुकी हैं और अब वह फिलाडेल्फिया में मेट्रोपॉलिटन ओपेरा हाउस और पेंसिलवेनिया में आयोजित कार्यक्रम में दोबारा हिस्सा लेंगी।इसके पहले मैडोना अपना ही पेशाब पीते हुए खुद का ट्रीटमेंट करती नज़र आई थीं। वीडियो में वह आइस बाथ टब से निकलने के बाद पहले वह अपने मौजे निकालती हैं और इसके बाद चाय के एक सफेद कप में एक पीले द्रव्य (पेशाब) को पीते नजर आती हैं,जो उनकी इस ट्रीटमेंट का एक हिस्सा है।