YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारत-पाक टेंशन के नाम पर की चेकिंग, बैग से गायब कर लिया सोना

भारत-पाक टेंशन के नाम पर की चेकिंग, बैग से गायब कर लिया सोना

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का फायदा दिल्ली में बदमाशों ने उठा लिया। हाई अलर्ट राजधानी में ठगी का रोचक मामला करोलबाग इलाके का है, जहां बाइकसवार चार बदमाशों ने पुलिसिया अंदाज में हाई अलर्ट का हवाला देकर मुंबई के जूलर को रोका और खुद को पुलिसवाला बताया है। उन्होंने कहा कि जंग के माहौल को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर चेकिंग हो रही है और इस आधार पर जूलर का भी बैग चेक होगा। बदमाशों को पुलिस समझकर जूलर ने भी ‘जांच’ में पूरा सहयोग किया। बदमाशों ने इस दौरान चुपके से बैग से सोने के ४०० ग्राम गहने निकाल लिए। दिनभर घूमने के बाद जूलर जब होटल पहुंचे तो ठगी का पता चला। देश बंधु गुप्ता (डीबीजी) रोड थाने की पुलिस ने पीड़ित किरण के। शाह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सबूत जुटाने की कोशिश है। नवी मुंबई निवासी किरण के। शाह दोस्त शैलेश के साथ दिल्ली आए हैं। रविवार दोपहर दोनों ऑटो से करोलबाग से चांदनी चौक जा रहे थे, तभी प्रेम ढाबे के पास दो बाइकों से आए चार लोगों ने ऑटो रुकवाकर चेकिंग की बात कही। उनमें से एक आरोपी ने कारोबारी को पुलिस का आई कार्ड भी दिखाया था।

Related Posts