
पाकिस्तान तालिबान को पनाह देना बंद करे दें तब युद्ध समाप्त हो जाएं: लिंडसे ग्राहम
अमेरिका के शीर्ष सीनेटर ने कहा कि पाकिस्तान अगर अपने यहां तालिबान को पनाह देना बंद कर दे, तब कुछ हफ्तों में ही अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो जाएगा। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने के लिए तालिबान के बजाय पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। ग्राहम ने कहा,तालिबान के साथ बातचीत कर मुझे लगता है हम गलती कर रहे हैं। मेरा मानना है कि हमें जो करना चाहिए वह पाकिस्तान से बातचीत हैं। अगर पाकिस्तान तालिबान को उसके क्षेत्र में पनाह देना बंद कर दे,तब अफगानिस्तान में कुछ सप्ताह में ही युद्ध समाप्त हो जाएगा।’’ गौरतलब है कि अमेरिका ने गत शनिवार को ही कतर में तालिबान से एक बार फिर बातचीत शुरू की है। करीब तीन महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अचानक बातचीत बंद कर दी थी।