YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

भारी बिकवाली से टूटा शेयर बाजार

भारी बिकवाली से टूटा शेयर बाजार

भारी बिकवाली से टूटा शेयर बाजार
सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद 
मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बिजली, तेल एवं गैस तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार में यह गिरावट आई है। सुबह कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 40,588.81 अंक पर मजबूती के साथ खुला पर यह जल्द ही नीचे आने लगा। अंत में सेंसेक्स 247.55 अंक या 0.61 फीसदी के नुकसान से 40,239.88 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.70 अंक या 0.68 फीसदी के नुकसान से 11,856.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे अधिक 10.05 फीसदी की गिरावट आई है। 
पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक में 2.66 फीसदी तक का नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज आटो के शेयर 1.06 फीसदी तक ऊपर आये हैं। 
कारोबार के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.11 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 156 अंक गिरकर 31160 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, फार्मा, मेटल, ऑटो इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.39 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.40 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.79 फीसदी गिरकर बंद हुए है।
आयशर मोटर्स, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन शेयरों में तेजी आयी है। 
वहीं यस बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट, गेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईओसी, पावर ग्रिड कॉर्प, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी के शेयर नीचे आये हैं। 
 

Related Posts