
कमजोर मांग से सोने, चांदी में गिरावट
घरेलू बाजार में कमजोर मांग और रुपये में मजबूती से सोने का भाव दिल्ली में मंगलवार को 95 रुपये नीचे आकर 38,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। विशेषज्ञों के अनुसार इससे पहले सोना सोमवार के कारोबार में में 38,555 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर मूल्य 95 रुपये नीचे आया है। इसका कारण रुपये की विनिमय दर में मजबूती और कमजोर हाजिर मांग को माना जा रहा है। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 15 पैसे मजबूती में रहा। वहीं इसी प्रकार, चांदी की कीमत भी 128 रुपये घटकर 44,607 रुपये किलो रही। इसके एक दिन पहले यह 44,735 रुपये किलो थी। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,463 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 16.62 डॉलर प्रति औंस पर रही।