
नागरिकता बिल पर आयोग ने अमेरिका से की शाह पर प्रतिबंध लगाने की मांग
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने अमेरिका से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसका भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस संस्थान का जो ट्रैक रिकॉर्ड है, उसे देख कर भारत को आश्चर्य नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यूएससीआईआरएफ ने बिना पूरी जानकारी के बयान जारी कर दिया। रवीश कुमार ने कहा यह विधेयक उन धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देता है, जो पहले से ही भारत में आए हुए हैं। भारत ने यह फैसला मानवाधिकार को देखते हुए लिया है। इस प्रकार के फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए, न कि उसका विरोध किया जाना चाहिए।
रवीश कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल किसी तरह से भारत में रह रहे लोगों को प्रभावित नहीं करता है। संस्था ने अपने बयान में जो सुझाव दिए हैं, वह किसी तरह सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हर देश को अपनी नीति के तहत कानून बनाने का अधिकार है। ऐसे मामले में आयोग को ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।