
चीन में बढ़ी मुद्रास्फीति, दो गुना हुए पोर्क के दाम
चीन में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में नवंबर में आठ साल की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है। स्वाइन फ्लू फैलने के बीच यहां पोर्क के दाम दोगुना से अधिक हो गए हैं, जिससे मुद्रास्फीति बढ़ गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। अक्टूबर में यह 3.8 प्रतिशत पर थी। यह जनवरी, 2012 के बाद चीन में मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा स्तर है। ब्लूमबर्ग न्यूज के विश्लेषकों के सर्वे में मुद्रास्फीति के 4.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था। अगस्त, 2018 से स्वाइन बुखार फैलने के बाद चीन में पोर्क की आपूर्ति बाधित हुई है। इससे नवंबर में पोर्क की कीमतों में 110.2 प्रतिशत का उछाल आया। इसके अलावा चीन में प्रोटीन के अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़े हैं। चीन का 2019 के लिए उपभोक्ता मुद्रास्फीति का लक्ष्य तीन प्रतिशत का है।