YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

लकवा जैसी बीमारियों के लिए बनाया आर्टिफिशियल नर्वस सिस्टम -होगा गंभीर बीमारियों का इलाज 

लकवा जैसी बीमारियों के लिए बनाया आर्टिफिशियल नर्वस सिस्टम -होगा गंभीर बीमारियों का इलाज 

लकवा जैसी बीमारियों के लिए बनाया आर्टिफिशियल नर्वस सिस्टम
-होगा गंभीर बीमारियों का इलाज 

अब गंभीर बीमारी लकवा और ऐसी ही अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए साइंटिस्ट ने आर्टिफिशियल नर्वस सिस्टम बनाया है। ये आर्टिफिशियल नर्वस सिस्टम मरीज की उंगली पर चिप की तरह लगा दिया जाएगा। यह आर्टिफिशियल नर्वस सिस्टम बॉडी में पहले से मौजूद ओरिजिनल नर्व की डुप्लीकेसी (नकल) करेगी और हेल्दी नर्व (तंत्रिका) से इलेक्ट्रिक संकेत शरीर के दूसरे अंगों और मांसपेशियों में मौजूद तंत्रिकाओं तक भेजेगी। यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ के वैज्ञानिक एलेन नोगारेट ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि तंत्रिकाओं की संरचना जटिल होने के कारण इसे बनाना बहुत बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस उपकरण को मेडिकल इंप्लांट में लगाकर इसका इस्तेमाल हृदयरोगों और अल्जाइमर जैसी बीमारियों में किया जाएगा। इस कृत्रिम तंत्रिका को बेहद कम ऊर्जा की जरूरत होती है। तंत्रिका एक ऐसी कोशिका होती है जो इलेक्ट्रिकल तरंगों की मदद से तंत्रिका तंत्र में जानकारी का आदान प्रदान करती है। यह शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में संकेत भेजती है। यहां बता दें कि कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिसमें बॉडी का तंत्रिका तंत्र यानी कि नर्वस सिस्टम काम करना बंद कर देता है ऐसे में बॉडी की मशीनरी बंद हो जाने से बाकी बॉडी पार्ट्स भी प्रभावित होते हैं। इसे लकवा और हाथ पैर सुन्न हो जाना या काम ना करने करने जैसी समस्याएं सामने आती हैं।  

Related Posts