
बीमाधारक अब अपनी पसंद से चुन सकेंगे टीपीए
बीमा नियामक इरडा ने बीमाधारकों को बड़ी सहूलियत दी है। बीमाधारक अब इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते वक्त या उसका रिन्यूअल कराते वक्त अपनी मर्जी का थर्ड पार्टी ऐडमिनिस्ट्रेटर चुन सकते हैं। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, इस उप-नियमन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बीमाधारक अपनी पसंद के उस टीपीए को चुन सकता है, जिसके साथ बीमा कंपनी का सर्विस लेवल अग्रीमेंट है। स्वास्थ्य बीमा उत्पाद तथा पॉलिसीधारक की भौगोलिक स्थिति के आधार पर बीमा कंपनी टीपीए की संख्या को सीमित कर सकती है और पॉलिसीधारक को इन्हीं में से अपनी पंसद का टीपीए चुनना होगा। बीमा पॉलिसी खरीदते समय या उनका रिन्यूअल कराते वक्त इंश्योरेंस कंपनी ग्राहक को टीपीए की सूची सौंपेगी, जिनमें से वह अपनी पसंद का टीपीए चुन सकता है।