
सोने, चांदी में गिरावट
घरेलू बाजार में खरीददारी घटने से दिल्ली में सोना बुधवार को 73 रुपए गिरकर 38,486 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं सोना मंगलवार को 38,559 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 73 रुपए नीचे आया है। वहीं चांदी भी 89 रुपए गिरकर 44,640 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। मंगलवार को चांदी 44,729 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,464.8 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 16.62 डॉलर प्रति औंस पर रही। अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के ब्याज पर फैसले से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना का भाव सीमित दायरे में रहा।