YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली-एनसीआर की हवा आज भी बेहद खराब

दिल्ली-एनसीआर की हवा आज भी बेहद खराब

 दिल्ली-एनसीआर की हवा आज भी बेहद खराब
 दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आज भी खराब बनी हुई। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया, जिसे बेहद खराब श्रेणी माना जाता है। ठंड के असर और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। गाजियाबाद के लोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 568 तक पहुंच गया। वहीं, बाकी इलाकों के एक्यूआई आंकड़ों पर नजर डाले तो आज सुबह के वक्त आनंद विहार में 300 दर्ज किया गया, तो वहीं गाजियाबाद में 399 दर्ज किया। इसी तरह पूसा रोड में AQI 359 दर्ज किया गया। तो नोएडा में AQI 407 दर्ज किया गया। स्मॉग के साथ आज धुंध का भी असर देखा गया। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को भी ठंड के मौसम में 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। इसकी वजह ठंडी हवाओं को बताया जा रहा है जिसने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषकों को इकट्ठा होने दिया। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 369 रहा, जो गुरुग्राम से भी बदतर था। गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 331 दर्ज किया था। एनसीआर में गाजियाबाद का प्रदर्शन सबसे खराब नजर आया क्योंकि वहां की एक्यूआई 421 दर्ज की गई थी, जबकि ग्रेटर नोएडा और नोएडा में एक्यूआई 395 रहा है। 
 

Related Posts