YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

परीक्षण के दौरान दिखी नई ह्यूंदै क्रेटा, पुराने मॉडल की तुलना में होगी बड़ी

परीक्षण के दौरान दिखी नई ह्यूंदै क्रेटा, पुराने मॉडल की तुलना में होगी बड़ी

 परीक्षण के दौरान दिखी नई ह्यूंदै क्रेटा, पुराने मॉडल की तुलना में होगी बड़ी
    दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने मध्यम आकार की अपनी लग्जरी एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा का परीक्षण किया है। कार को परीक्षण के दौरान चेन्नई में देखा गया। क्रेटा का यह सेकेंड जनरेशन मॉडल होगा। ह्यूंदै क्रेटा भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की जा सकती है। नई क्रेटा पुराने मॉडल की तुलना में बड़ी होगी। कार में बीएस6 कंप्लायंट इंजन मौजूद होगा। बात करें डिजाइन की तो नई क्रेटा आईएक्स25 की तरह दिखती है। कार का फ्रंट एंड स्लेटेड ग्रिल के साथ आता है जबकि कार के चाइनीज वर्जन में हनीकॉम्ब मेश फिनिश दी गई है। इसके साथ कार में स्प्लिट हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएलएस और प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं। नए मॉडल में पुरानी जनरेशन की तरह ही 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। कार में स्प्लिट टेल लैम्प्स दिए गए हैं। कार में स्प्लिट लैम्प्स में एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं।
2020 क्रेटा टेस्ला सेंट्रल कंसोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3 स्पूक स्टियरिंग वील मौजूद होगा। इसके अलावा कार में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, पैनोरैमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। इसके अलावा कार में कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। ह्यूंदै ने हाल ही में क्रेटा के ई प्लस और ईएक्स वेरियंट्स को 1.6 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन के साथ पेश किया था। अभी तक 1.6 लीटर डीजन इंजन केवल एस एटी और इससे ऊपर के वेरियंट में उपलब्ध था। हालांकि, अब एंट्री लेवल मॉडल्स (ई प्लस  और ईएक्स ) में 1.6 लीटर डीजल इंजन आ गया है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। एस ट्रिम में ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा यह केवल 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1.4 लीटर डीजल में आएगी। 

Related Posts