
बढ़त के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 40,800 और निफ्टी 12041 के पार
वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी ने डबल सेंचुरी लगाई है। वहीं निफ्टी 12050 के पार कारोबार कर रहा है। छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.31 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की उछाल के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं तेल-गैस शेयरों में भी बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे है। इधर बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 31,839.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.51 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं। आज के कारोबार में ऑटो इंडेक्स 1.06 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.452 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.55 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.27 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। सेंसेक्स 228 अंक की उछाल के साथ 40,810.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी करीब 70 अंक की बढ़त के साथ 12041 के पार निकल गया है।