YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कश्मीर से लेकर हिमाचल तक भारी हिमपात

कश्मीर से लेकर हिमाचल तक भारी हिमपात

कश्मीर से लेकर हिमाचल तक भारी हिमपात
-जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाला एनएच 44 बाधित
ठंड का असर अब पूरे उत्तर भारत में अपना असर दिखाने लगा है यहां के पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात (बर्फबारी) के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से बंद कर दिया गया है। इस कारण यहां 1000 से अधिक वाहनों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग समेत अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के शिमला, लाहौल-स्पीति और मनाली में भारी बर्फबारी होने के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है।
हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के कारण मनाली लेह राजमार्ग और स्पीति-मनाली हाइवे पर पर यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में बर्फबारी के कारण जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाले एनएच 44 को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, हाइवे पर 1000 से अधिक वाहनों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी के बाद जवाहर सुरंग के दोनों तरफ राजमार्ग पर बर्फ जमा हो गई है। हाइवे पर बर्फबारी के कारण सड़क बर्फ हटाने के काम में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। वहीं श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी लो विजिबिलिटी के कारण विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से सब कुछ ठप हो गया है। रोजमर्रा के काम पर असर पड़ने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी को देखते हुए चमोली जिले में प्रशासन ने 14 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। बागेश्वर में भी बर्फबारी हुई है। जेसीबी मशीनों की मदद से बर्फ को हटाने का काम चल रहा है। 

Related Posts