
शाह बदलाव को तैयार
नागरिकता संशोधन कानून पर गृह मंत्री अमित शाह ने इसमें कुछ बदलाव के संकेत दिए हैं। शाह ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मुझसे (कानून में) कुछ बदलाव करने को कहा है। मैंने उन्हें (संगमा) क्रिसमस के बाद मिलने के लिए कहा है। हम मेघालय के वास्ते रचनात्मक तरीके से समाधान ढूंढने के लिए सोच सकते हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अगर शाह अब कह रहे हैं तो उन्हें यह काम पहले ही कर लेना चाहिए था, कम से कम हिंसा तो नहीं होती।