YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

38,000 से नीचे जा सकता है सोना

38,000 से नीचे जा सकता है सोना

38,000 से नीचे जा सकता है सोना 
 अमेरिका और चीन के बीच व्यापार पर सुलह के संकेत ‎मिलने की वजह से सोने में बढ़त कम हो गई है। अभी इसकी कीमत 39,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है। ‎विशेषज्ञों के मुताबिक सोना 38,000 रुपए या इससे भी नीचे जा सकता है। पीपी ज्वैलर्स के वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता ने बताया ‎कि  अंतरराष्ट्रीय ‎निवेशकों की सोने में दिलचस्पी घटी है। भारत समेत कई देशों में भी सोने की मांग घटी है। इससे भी इसकी कीमतों पर दबाव बन रहा है। सोने का अगला पड़ाव 38,000 रुपए का है। अगर ऐसा होता है तो लोगों को कम कीमत पर इसकी खरीदारी का मौका मिल सकता है। वहीं मौजूदा स्तर पर सोना खरीदने वाले निवेशकों का जोखिम बढ़ रहा है। मार्केट सर्वे एजेंसी विनायक इंक के प्रमुख विजय सिंह के अनुसार शादी-ब्याह के मौजूदा सीजन में भी सोने की मांग नहीं बढ़ी। इसका मतलब है कि लोग एक तो जरूरत के हिसाब से सोना खरीद रहे हैं। साथ ही वे पुराना सोना देकर नए जेवर बनवा रहे हैं। इसलिए बाजार में सोने की पर्याप्त सप्लाई बनी हुई है और इसके आयात घट रहा है। वहीं सोना पिछले शुक्रवार को न्यूयॉर्क में गिरावट के साथ 1,473 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। शादी-ब्याह का सीजन जनवरी तक फरवरी तक चलेगा।

Related Posts