
बजट में खपत और निवेश पर रहेगा जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार 15 दिसंबर से संबंधित पक्षों के साथ बजट से पहले की बातचीत शुरू करेंगी। इनमें इंडस्ट्री के कई सेक्टर्स के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सरकार इकॉनमी की रफ्तार बढ़ाने की योजना बना रही है और इसके मद्देनजर यह विचार-विमर्श महत्वपूर्ण होगा। वित्त मंत्रालय ने देश में खपत बढ़ाने और विदेशी निवेश हासिल करने के लिए कुछ कदम भी उठाए हैं। वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में बताया कि वित्त मंत्री अगले कुछ दिनों में स्टार्टअप्स, फिनटेक, डिजिटल, फाइनैंशल सेक्टर, कैपिटल मार्केट्स, इंडस्ट्री, सर्विसेज और ट्रेड, ऐग्रिकल्चर और ऐग्रो प्रोसेसिंग, सोशल सेक्टर, ट्रेड यूनियन से जुड़े संगठनों और समूहों, उद्योगपतियों और इकनॉमिस्ट्स के साथ मीटिंग करेंगी।' सूत्रों ने बताया कि विचार-विमर्श की शुरुआत स्टार्टअप्स, फिनटेक और डिजिटल इंडस्ट्रीज सहित 'न्यू इकॉनमी' के प्रतिनिधियों के साथ होगी। इसमें इकनॉमिक, फाइनैंशल और क्लाइमेट से जुड़े पूर्वानुमानों के लिए बिग डेटा टेक्नॉलजी के इस्तेमाल पर बातचीत शामिल होगी। सूत्रों ने कहा कि स्मॉल ऐंड मीडियम एंटरप्राइजेज सेक्टर और पब्लिक गवर्नेंस के लिए भी बिग डेटा टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना चाहती है।