
महिला प्रदर्शनकारियों व मीडिया से बदसलूकी पर महिला आयोग सख्त
राष्ट्रीय महिला आयोग ने जामिया बवाल के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों के साथ अभद्रता और मीडिया से बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस देकर जवाबदेही तय करने को कहा है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सोमवार को नागरिकता संशोधित कानून के विरोध में महिला प्रदर्शनकारियों और महिला मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस की बर्बरता पर क्षोभ जताया है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को अलग से नोटिस देकर रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग ने कहा कि छात्राओं के खिलाफ पुरुष पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई और यहां तक कि कथित छेड़छाड़ भी की गई। मामला सीसीटीवी कैमरों में दर्ज न हो, इसलिए बिजली भी गुल कर दी गई। शर्मा ने कहा कि आयोग पुलिस की बर्बरता को लेकर काफी चिंतित है।