
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी
दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी का माहौल है। एशियाई बाजार में एसजीएक्स निफ्टी 30 अंक करीब 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 12,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई 77.96 अंक तकरीबन 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 24,030.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.15 फीसदी की बढ़त देखी गयी है। ताइवान का बाजार भी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 12,009.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंगसेंग 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 27,685.76 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके साथ हीकोस्पी में भी 0.82 फीसदी का उछाल दिख रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 2,987.30 के स्तर पर दिख रहा है।
इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में भी तेजी बरकरार है। पहले चरण का कारोबारी करार होने से बाजार में मजूबती आई है। कल के कारोबार में डाओ में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही नेसडेक 1 फीसदी ऊपर आकर बंद हुआ। कल डाओ, नेसडेक और एसएंडपी 500 ने नया रिकार्उ बनाया था। चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़े से भी बाजार को सहारा मिला है।