YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30 प्रो लांच, दोनों ही 5जी फोन

वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30 प्रो लांच, दोनों ही  5जी फोन

वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30 प्रो लांच, दोनों ही  5जी फोन 
 वीवो ने अपनी एक्स-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30 प्रो लांच किए हैं। वीवो एक्स30 और वीवो एक्स30  दोनों ही 5जी फोन हैं। और ये एक्सजोनशन  980 प्रोसेसर से पावर्ड पहले स्मार्टफोन हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 8जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम+ 256जीबी स्टोरेज के साथ आए हैं। वीवो एक्स30और वीवो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लांच किया गया है। वीवो एक्स30 कहीं ज्यादा पावरफुल फोन है और इसकी कीमत भी ज्यादा है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,998 युआन (करीब 40,500 रुपये) है। यह कीमत 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, इसके टॉप-इंड मॉडल की कीमत 4,300 युआन (करीब 43,600 रुपये) है। जबकि,वीवो एक्स30 की शुरुआती कीमत 3,298 युआन (करीब 33,400 रुपये) है। यह कीमत 8जीबी रैम+ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, इसके टॉप-इंड मॉडल (8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज) की कीमत 3,598 युआन (करीब 36,400रुपये) है। एक्स30 और वीवो एक्स30 दोनों ही स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी + सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे वीवो ने एक्सडीआर डिस्प्ले नाम दिया है। डिस्प्ले में 32 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है। 

Related Posts