
केरल में एसएफआई और एबीवीपी के छात्रो के बीच हुई झड़प
देश मे पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण के केरल तक नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहे हैं। इस क्रम में केरल के त्रिशूर स्थित श्री केरल वर्मा कॉलेज में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय विद्या परिषद छात्र इकाई के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। बता दें कि इसका एक विडियो सामने आया है जिसमें एसएफआई के स्टूडेंट्स एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर रहे हैं। हालांकि इसके विरोध में एबीवीपी ने हड़ताल भी बुलाई थी और उन्होंने भी एसएफआई के 4 छात्रों की पिटाई कर दी। बता दें कि श्री केरल वर्मा कॉलेज में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई थी। इस दौरान एसएफआई के छात्रों द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पिटाई करने का विडियो सामने आया है जिसे एबीवीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने और स्टूडेंट्स को इसके बारे में समझाने गए थे, लेकिन एसएफआई के "गुंडों" ने उनके साथ मारपीट की। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने वाली 59 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि केंद्र को जनवरी के दूसरे हफ्ते तक अपना जवाब दाखिल करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कानून पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि अभी यह लागू ही नहीं है तो रोक का सवाल ही नहीं है। हालांकि इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।