
आल्टो का नया टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस लांच
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर छोटी कार आल्टो का नया टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस लांच किया है। आल्टो वीएक्सआई प्लस की कीमत 3.80 लाख है। इसकी कीमत पहले से मौजूद ऑल्टो के टॉप मॉडल वीएक्सआई से करीब 13 हजार ज्यादा है। ऑल्टो के नए टॉप मॉडल में कंपनी ने नए फीचर्स शामिल किए हैं। ऑल्टो वीएक्सआई प्लस में 7-इंच टचस्क्रीन के साथ मारुति का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो,एपलकारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। इन खूबियों को शामिल करने के अलावा कार में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। वीएक्सआई वेरियंट की तरह नए वीएक्सआई प्लस वेरियंट में भी ड्यूल टोन इंटीरियर, हीटर के साथ मैन्युअल एसी, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो,रिमोट लॉकिंग और मैन्युअल अजस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। मारुति ऑल्टो में बीएस6-कम्प्लायंट 796सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। मारुति सुजुकी ने इस साल अप्रैल में ऑल्टो का अपडेटेड मॉडल लांच किया था।