
चीन ने रियलमी एक्स2 को भारत में बिक्री के लिए बाजार में उतारा, दाम 16,999 रुपये
चीनी मोबाइल कंपनी रियलमी ने इस हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 को बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया है। आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल है। ग्राहक आज से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है और इसमें स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 30वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। रियलमी एक्स2 की बिक्री पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में होगी। रियलमी एक्स2 स्मार्टफोन के 4जीबी रैम प्लस64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और टॉप 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट 1,500 रुपये का डिस्काउंट, मोबीक्यीक के जरिए 1,500 रुपये तक के बेनिफिट्स, 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और जियो की ओर से 11,500 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। रियलमी एक्स2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-एटडी प्लस (1080 गुणा 2340 पिक्सल) सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, 2.2जीएचजेड, 8एनएम ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, 4/6/8जीबी (एलपीडीआर4एक्स) रैम, 64/128 यूएफएस2.1 स्टोरेज और एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कलरओएस 6.1 दिया गया है।