YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

यामाहा में पेश किए दो नए मॉडल

 यामाहा में पेश किए दो नए मॉडल

 यामाहा में पेश किए दो नए मॉडल 
    पिछले कुछ महीनों की दो-पहिया वाहनों के सेल्स के आंकड़े जाहिर करते हो कि टू व्हीलर सेगमेंट में मंदी हो, लेकिन 125 सीसी वाले प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट की बिक्री बढ़ रही है। इस देखकर यामाहा ने भी 125 सीसी के इंजन के साथ दो नए स्कूटर पेश किए हैं। यामाहा ने बीएस6 इंजन वाले फसीनो 125 को लांच कर दिया है इसकी शुरुआती कीमत 66,430 रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई है। वहीं रेजेड 125 को अगले महीने लांच किया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान कंपनी ने बीएस6 इंजन वाली बाइक एमटी15 भी पेश की।
फसीनो एक रेट्रो लुक वाला यूनिसेक्स स्कूटर है, रेजेड 125 को मस्कुलर स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है। दोनों में इंजन एक जैसा है, लेकिन लुक्स पूरी तरह से अलग है।125 सीसी का ये इंजन 8.1 बीएचपी की पावर और 9.7 एनएम का टॉर्क देता है जो पहले से 1पीएस और 1.6 एनएम ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर में पहले से 16 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगी। यानी अब इस स्कूटर में 58 केएमपीएल माइलेज मिलती है। दोनों स्कूटर का वजन अब पहले से 4केजी कम है। सस्पेंशन की स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फोर्क और रियर में सिंगल शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। नए रेजेड 125 को नई कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। स्कूटर में नए एलईडी डीआरएलएस और फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। 

Related Posts