YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

हुंडई जल्द ही बाजार में पेश करेगी नई हुंडई वर्ना

हुंडई जल्द ही बाजार में पेश करेगी नई हुंडई वर्ना

 हुंडई जल्द ही बाजार में पेश करेगी नई हुंडई वर्ना
   दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में शीघ्र अपनी बीएस-6 वर्जन लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है। पिछले काफी दिनों से कंपनी की पॉपुलर सिडान कार हुंडई वर्ना के लॉन्च को लेकर चर्चाओं हो रही हैं। कहा जा रहा था कि कंपनी वर्ना को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च करेगी। लेकिन अब खबर है कि हुंडई इस कार को ऑटो एक्स से पहले ही लॉन्च करने जा रही है। ऑटोकार इंडिया की खबर के मुताबिक, हुंडई वर्ना में बीएस-6 कम्पलाइंट वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा और ये कार हुंडई के शोरूम्स में ऑटो एक्सपो 2020 के पहले ही पहुंचनी शुरू हो जाएगी। नई वर्ना में किआ सेल्टॉस वाला 1.5-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये इंजन 115एचपी की पावर और 144एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है। ये नया इंजन वर्ना के पुराने बीएस-4 कम्पलाइंट वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह लेगा। हालांकि नई वर्ना में अभी बीएस-6 कम्पलाइंट डीजल इंजन मिलेगा या नहीं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। वर्ना का ये नया मॉडल चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। लुक के मामले में पहले से ज्यादा शार्प और क्लासी नजर आ रही है। चीन में इसे 72,800 युआन (करीब 7.32 लाख रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
कार की जो तस्वीरें सामने आईं थी, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसे भी इलेंट्रा और नई क्रेटा जैसा डिजाइन दिया गया है। 2020 हुंडई वर्ना में बड़ा कास्केडिंग ग्रिल दिया गया है, जो कि इलेंट्रा में भी देखने को मिल रहा है। इसके हेडलैंप्स का डिजाइन एकदम नया है और कार आगे से ज्यादा आकर्षक लग रही है। कार के बंपर और फॉग लैंप्स को रिडिजाइन किया गया है और बोनेट में ज्यादा शार्प लाइंस दी गई हैं। वर्ना के रियर लुक की बात करें तो आपको यहां नए डिजाइन वाला बूट लिड मिल रहा है। साथ ही आप इसकी रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप्स को भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं। रियर बंपर पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी है।

Related Posts