
डीजल हुआ महंगा, पेट्रोल की कीमत नहीं बदली
पेट्रोल की कीमत में शुक्रवार 21 दिसंबर को कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 74.63 रुपए बिक रहा है, जबकि डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 66.34 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 66.19 रुपए था। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 17 दिसंबर से ही स्थिर बनी हुई है, जबकि डीजल के भाव में पिछले दो दिनों में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
देश के अन्य हिस्सों में तेल की कीमतों पर गौर करें तो शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल 80.29 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 69.59 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 77.29 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 68.75 रुपए प्रति लीटर है। चैन्नई में पेट्रोल शुक्रवार को 77 .58 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 70.13 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 75.88 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 66.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं फरीदाबाद में पेट्रोल 74.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। रांची में पेट्रोल 72.68 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 67.82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।