YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कमजोरी के साथ खुले बाजार

कमजोरी के साथ खुले बाजार

कमजोरी के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 41,600 और निफ्टी 12,255 के स्तर पर
 वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों की चाल भी सुस्त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में आज बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और मीडिया शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि आईटी, एफएमसीजी और फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 32,355 के आसपास नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 55 अंक की कमजोरी के साथ 41,630 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 15 अंक की कमजोरी के साथ 12,255 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Related Posts