
आईटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों से गिरा बाजार
आईटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों के टूटने से मंगलवार को मुम्बई शेयर बाजार में गिरावट आई है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में निराशा का माहौल रहा। आईटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 181.40 अंक (0.44 फीसदी) नीचे आकर 41,461.26 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50.75 अंकों (0.41 फीसदी) की गिरावट के साथ 12,212.00 पर बंद हुआ था।
दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41,702.98 का ऊपरी स्तर तथा 41,423.07 के निम्म स्तर हासिल किया। वहीं निफ्टी ने 12,283.70 का उच्च स्तर और 12,202.10 का निम्न स्तर हासिल किया।
बीएसई पर 13 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान जबकि 17 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 24 कंपनियों के शेयरों में खरीददारी जबकि 26 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई।
बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.69 फीसदी, ओएनजीसी में 1.08 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.59 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 0.57 फीसदी तथा एनटीपीसी के शेयर में 0.48 फीसदी की मजबूती देखी गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 3.02 फीसदी, सिप्ला में 2 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.32 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.16 फीसदी तथा ओएनजीसी में 0.76 फीसदी की तेजी आई है। एनएसई पर बीपीसीएल के शेयर में सबसे ज्यादा 2.72 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.74 फीसदी, रिलायंस में 1.71 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.42 फीसदी तथा यूपीएल में 1.32 फीसदी की कमी आई है।
बीएसई पर एचसीएल टेक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.88 फीसदी, रिलायंस में 1.59 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1 फीसदी, टीसीएस में 0.78 फीसदी तथा टेक महिंद्रा के शेयर में 0.75 फीसदी की गिरावट आई।