
सोने में गिरावट, चांदी में तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 45 रुपए की गिरावट के साथ ही 39,485 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चांदी 625 रुपए की तेजी के साथ ही सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,025 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं विश्व बाजार में सोना उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसके बावजूद स्थानीय बाजार में आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण दामों में गिरावट आई है।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका में प्रतिकूल आर्थिक आंकड़े आने से वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही। इसलिए निवेशकों ने पूंजी बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सोने में निवेश किया। इससे सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.7 फीसदी चढ़कर 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई जो नवंबर के पहले सप्ताह के बाद का उच्चतम स्तर है।