
रुपया कमजोर हुआ
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे नीचे आकर 71.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं आज सुबह रुपये की शुरुआत भी गिरावट से हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया सुबह 4 पैसे की कमजोरी के साथ 71.22 के स्तर पर खुला था। वहीं इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 71.18 के स्तर पर बंद हुआ था।