
क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद
क्रिसमस पर्व के अवसर पर 25 दिसंबर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट, फॉरेक्स यानी विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार आदि बंद हैं। बीएसई, एनएसई, एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स आदि में कोई कारोबार नहीं हो रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स 181.40 अंक 41,461.26 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.75 अंकों की गिरावट के साथ 12,212.00 पर बंद हुआ था।