
टैरिफ बढ़ने से कम बजट का रिचार्ज प्लान चुन रहे मोबाइल ग्राहक
दूरसंचार कंपनियों के टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद लोगों को प्रीपेड रिचार्ज पर लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है, जिसके कारण कम बजट वाले मासिक रिचार्ज ही चुन रहे हैं और लंबी अवधि वाले प्लान से किनारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्राहकों के एक से दूसरी कंपनी के साथ जाने की गुंजाइश भी बढ़ेगी। यही वजह है कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो इन्फोकॉम 12 महीने के रिचार्ज प्लान्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। एयरटेल के लिए मुंबई के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि जो ग्राहक 84 दिनों के लिए करीब 300 रुपए का मोबाइल प्लान अफोर्ड कर सकता था, वह अब एक महीने का प्लान चुन रहा है क्योंकि वह 500 रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि कीमत को लेकर सतर्क रहने वाले मार्केट में कन्ज्यूमर्स के लिए नए टैरिफ्स का असर समझने में कुछ महीने लगेंगे।