
भारत सहित पूरी दुनिया में रियल एस्टेट में छाई मंदी
भारत के साथ पूरी दुनिया में रियल एस्टेट सैक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडैक्स की रिपोर्ट यह बात कही गई है। इस इंडैक्स में 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में जेफ बेजोस समेत 6 लोगों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। जिनमें से 3 उद्योगपति रियल एस्टेट से हैं। बाकी 3 अलग-अलग सैक्टर से जुड़े हुए हैं। आश्यर्य की बात यह है कि इनमें से एक भी भारतीय नहीं है। वैश्विक आर्थिक मंदी का असर वैसे तो हर सैक्टर में देखने को मिल रहा है लेकिन भारत का कोर सैक्टर पूरी तरह डूबा हुआ है। वहीं रियल एस्टेट सैक्टर की हालत भी काफी खस्ता है। रियल एस्टेट सैक्टर भारत में 10 सालों की सबसे बड़ी मंदी के दौर से गुजर रहा है। वहीं दुनिया में हालत और भी बुरे हैं। खासकर चीन और अमरीका में रियल एस्टेट में मंदी इतनी बुरी तरह से छाई हुई है कि दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों की संपत्ति में कटौती देखने को मिली है।