
रुपया पांच पैसे मजबूत खुला
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 71.22 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार रुपया 71.26 प्रति डॉलर पर खुला और इसके बाद और मजबूत होकर 71.22 प्रति डॉलर तक पहुंचा। बुधवार को क्रिसमस पर फॉरेक्स बाजार बंद था।