
81 शक्कर मिलों में नहीं शुरू हुई पैराई
गन्ने की कमी के कारण इस साल पिछले पांच साल की तुलना में कम अधिकतर शक्कर मिलें शुरू नहीं हो पाई हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 81 शक्कर मिलों में पैराई शुरू ही नहीं हुई हैं। भारत में 419 मिलों में ही पैराई हो रही है जबकि पिछले साल अब तक लगभग 500 शक्कर मिलों में पैराई शुरू हो चुकी थी, जिसकी वजह से अक्टूबर 2019 से शुरू हुए चालू नए पैराई सीजन 2019-20 मे अब तक शक्कर का उत्पादन 32 फीसदी घटकर 63 लाख टन रह गया है, जबकि पिछले साल इस समय तक 93 लाख टन शक्कर का उत्पादन हो चुका था।