
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 297.50 अंकों की गिरावट के साथ 41,163.76 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88 अंक फिसलकर 12,126.55 पर बंद हुआ। ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ वहीं भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी आयी।
आज सुबह बाजार लाभ के साथ खुला। सेंसेक्स 82 अंकों की तेजी के साथ 41,544 के स्तर पर और 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी करीब 3 अंकों की गिरावट के साथ 12,212 के स्तर पर खुला। वहीं कारोबार बढ़ने के बाद तेजी कम होने लगी।
दिग्गज कंपनियों ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, बजाज फाइनैंस, हीरो मोटो कॉर्प, एशियन पेंट, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान। वहीं हिंदुस्तान यूनिलिवर, टेक महिंद्रा, नेशले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक सहित अन्य शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी पर ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू, एनटीपीसी, बजाज फाइनैंस के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। यस बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, सन फार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों को नुकसान हुआ।
आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी बढ़कर और मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 283 अंक गिरकर 31997 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, ऑटो, फार्मा इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.45 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.94 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.28 फीसदी गिरकर बंद हुए है।