
लोहिया ऑटो की अगले साल पांच ई-वाहन उतारने की योजना
लोहिया ऑटो की योजना अगले साल पांच नए उत्पाद पेश करने की है, जिसमें तीन इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन तथा दो ई-स्कूटर शामिल है। लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आयुष लोहिया ने कहा कि कंपनी नए साल में उभरते ई-वाहन बाजार की संभावनाओं पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, भारत में अब ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है।इस देखकर कंपनी अगले साल तीन तिपहिया वाहन और दो स्कूटर पेश करेगी। हम पहला वाहन फरवरी में पेश करने वाले है। उसके बाद हर दो-तीन महीने में एक नया उत्पाद उतारा जाएगा। लोहिया ने बताया कि चालू वित्तवर्ष 2019-20 में कंपनी की बिक्री में 20-25 प्रतिशत गिरावट चल रही है। पूरा वाहन उद्योग मांग में गिरावट से प्रभावित है। लेकिन नए साल को लेकर हम आशान्वित है। हम नए ई-वाहनों की जो पेशकश करने जा रहे है। लोहिया ऑटो इंडस्ट्रीज अभी ओमा ई-स्कूटर और हमराही तथा कम्फर्ट ई-रिक्शा की बिक्री कर रही है। कंपनी हमसफर तिपहिया के पेट्रोल व डीजल संस्करणों का निर्यात भी करती है। कंपनी ने मोटरसाइकिल बाजार में उतरने के लिए यूएम मोटरसाइकिल्स के साथ सितंबर 2014 में संयुक्त उपक्रम भी बनाया था। हालांकि संयुक्त उपक्रम सफल नहीं हो सका और अंतत: इस कारोबार समेटना पड़ा। भविष्य में संयुक्त उपक्रम की संभावना के बारे में लोहिया ने कहा, निश्चित ही संयुक्त उपक्रम को लेकर हमारा एक अनुभव खराब रहा, लेकिन हमने भविष्य में नए संयुक्त उपक्रम बनाने को लेकर विकल्प खुले रखे हैं। संयुक्त उपक्रम यूएम लोहिया के डीलरों के द्वारा कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया। कंपनी अभी उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित संयंत्र में अपने वाहनों का विनिर्माण करती है। इस संयंत्र की क्षमता सालाना एक लाख वाहन बनाने की है। नया संयंत्र शुरू करने के बारे में लोहिया ने कहा, हमारी योजना इसी वित्त वर्ष में एक नया संयंत्र शुरू करने की थी। हालांकि मांग सुस्त रहने के कारण हमें इस योजना को टालना पड़ा है। हम जून 2020 के बाद इस बारे में नए सिरे से विचार कर सकते है।