
एशियाई बाजारों की सुस्त शुरुआत
एशियाई बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। हालांकि एसजीएक्स निफ़टी करीब 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार में डाऊ और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। कल पहली बार नैस्डेक 9000 के पार निकला। कल के कारोबार में एसएंडपी 500 की 34वीं रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। यह इस महीने 3.1 फीसदी चढ़ा है। अच्छे आर्थिक आंकड़े से बाजार को मजबूती मिली है।