YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कोल इंडिया का उत्पादन 12 करोड़ टन बढ़ाएंगे नए ब्लॉक

 कोल इंडिया का उत्पादन 12 करोड़ टन बढ़ाएंगे नए ब्लॉक

कोल इंडिया का उत्पादन 12 करोड़ टन बढ़ाएंगे नए ब्लॉक
  कोल इंडिया को 16 नए ब्लॉक्स से अपना सालाना उत्पादन 12.5 करोड़ टन बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी को ये ब्लॉक पिछले एक वर्ष में अलॉट किए गए हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन ब्लॉक्स से उत्पादन अगले तीन से छह वर्ष में शुरू हो सकता है। अधिकारी ने कहा ‎कि इससे कंपनी को 1 अरब टन सालाना उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी। कंपनी 2023-24 तक यह लक्ष्य हासिल करना चाहती है। हाल ही में अलॉट हुए कुछ ब्लॉक में उत्पादन अगले तीन वर्षों में शुरू हो सकता है। अन्य ब्लॉक के लिए कुछ और समय लगने का अनुमान है। हालांकि हमें सभी अलॉटेड ब्लॉक में अगले छह वर्षों में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। सरकार चाहती है कि कोल इंडिया अपने सभी ब्लॉक में जल्द एक्सप्लोरेशन कर उत्पादन शुरू करे। इनमें 110 अरब टन के रिजर्व वाले मौजूदा ब्लॉक शामिल हैं जिनमें प्रॉडक्शन अभी शुरू नहीं हुआ है। कोल मंत्रालय ने कोल इंडिया की एक्सप्लोरेशन से जुड़ी यूनिट सीएमपीडीआईएल को प्रत्येक सब्सिडियरी कंपनी और ब्लॉक के पास रिजर्व, बिना एक्सप्लोरेशन वाले ब्लॉक, प्रॉडक्शन वाले ब्लॉक और भविष्य की योजनाओं पर सालाना रिपोर्ट देने की सलाह दी है। सरकार ने सीएमपीडीआईएल को ऐसे बड़े ब्लॉक का एरिया तय करने को भी कहा है जो बड़ी एक्सप्लोरेशन कंपनियों के लिए आकर्षक हो सकते हैं।

Related Posts