YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों को 24 घंटे ‎मिलेगी एनईएफटी सु‎विधा

एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों को 24 घंटे ‎मिलेगी एनईएफटी सु‎विधा

एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों को 24 घंटे ‎मिलेगी एनईएफटी सु‎विधा 
     एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अब नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सुविधा का उपयोग 24 घंटे कर सकेंगे। यह सुविधा ग्राहकों को सातों दिन उपलब्ध होगी। यहां तक कि ग्राहक छुट्टियों में भी इसका उपयोग कर सकेंगे और वह किसी भी बैंक को कभी भी धन भेज सकेंगे और प्राप्त कर सकेंगे। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट का उपयोग करके एनईएफटी के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, उन्हें ट्रांसफर मनी विकल्प का चयन करना होगा, इसके बाद 'ट्रांसफर टू बैंक का विकल्प चुनना होगा। लाभार्थी के पंजीकरण के लिए एक स्क्रीन दिखेगी। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपभोक्ता आसानी से धन को ट्रांसफर कर सकते हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायनन ने कहा ‎कि हम ग्राहकों को दक्ष एवं सुगम बैंकिंग अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आरबीआई के फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि यह हमारे ग्राहकों को एनईएफटी का इस्तेमाल करके किसी भी समय पैसे हस्तांतरित करने की सुविधा देगा।

Related Posts