YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रेलवे में सभी नई भर्तियां यूपीएससी के द्वारा होगी : चेयरमैन यादव

रेलवे में सभी नई भर्तियां यूपीएससी के द्वारा होगी : चेयरमैन यादव

रेलवे में सभी नई भर्तियां यूपीएससी के द्वारा होगी : चेयरमैन यादव 
     रेलवे में अब होने वाली सभी भर्तियां यूपीएससी के द्वारा की जाएंगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रेलवे के संगठनात्मक पुनर्गठन को मंजूरी देते हुए मौजूदा आठ ग्रुप ए के सेवाओं को एक केंद्रीय सेवा, इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (आईआरएमएस) के रूप में मंजूरी देने के दो दिन बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के. यादव ने गुरुवार को कहा कि रेलवे में सभी नई भर्तियां पांच स्पेशल्टीज के तहत यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा के जरिए होगी।
यादव ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के उम्मीदवारों की तरह, रेलवे में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जिसके बाद वे पांच स्पेशल्टीज के लिए आईआरएमएस के लिए अपनी तरजीह का संकते देंगे। 
इसमें से चार इंजीनियरिंग स्पेशल्टीज से होगी- सिविल, मैकेनिकल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल, और एक गैर-तकनीकी स्पेशल्टीज से जिसके तहत अकांउट, कार्मिक व ट्रैफिक के अधिकारी भर्ती होंगे। उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया के बारे में अभी काम चल रहा है। चेयरमैन ने कहा, ऐसा मानना है कि उम्मीदवार पहले प्रारंभिक परीक्षा दे और फिर अपनी पसंद बताएं। उन्हें आईआरएमएस में उपस्थित होने का विकल्प दिया जाएगा।"

Related Posts