
दिसंबर में एफडी की ब्याज दरें 0.5 फीसदी तक घटी
दिसंबर में फिक्स्ड डिपॉजिट स्वीकार करने वाली कई कंपनियों ने ब्याज दरों में 10-50 आधार अंकों तक की कमी की है। होम लोन बांटने वाली दिग्गज कंपनी एचडीएफसी ने एक से पांच साल के डिपॉजिट के ब्याज दर में 11 आधार अंकों की कमी की है और इसका न्यूनतम ब्याज दर 7.50 फीसदी हो गया है। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस ने डिपॉजिट रेट 20-50 आधार अंक घटाया है और अब यह न्यूनतम 7.7 फीसदी रेट ऑफर कर रही है। उसने सबसे ज्यादा 50 आधार अंकों की कमी पांच साल के टेन्योर वाले डिपॉजिट दर में की है। बजाज फाइनेंस ने अपने डिपॉजिट दर में 15-40 आधार अंकों की कमी की है और वह न्यूनतम 8.35 फीसदी का रिटर्न बांट रही है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस भी जनवरी की शुरुआत में अपनी दर में 20-25 आधार अंकों की कटौती कर सकती हैं।