
सोने में तेजी, चांदी टूटी
घरेल जेवराती मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए उछलकर आठ सप्ताह के शीर्ष स्तर 40,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी सात दिन की तेजी के बाद 380 रुपए टूटकर 47,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर फिसल गयी है। विदेशी बाजारों में नव वर्ष से पहले कमजोर कारोबार के बीच सोना हाजिर 1.60 डॉलर टूटकर 1,508.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,513.50 डॉलर प्रति औंस आ गया। बाजार जानकारों के अनुसार नए साल से पहले कारोबार धीमा रहने से सोने में हल्की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर ऊपर आकर 17.80 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है।